Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Category Delhi Lifestyle

“Delhi Metro: Beyond Transportation – A Journey Through Sustainability, Social Impact, and Urban Growth”

The Delhi Metro, a lifeline for millions in India’s bustling capital, witnesses a staggering number of commuters each year, more than the entire population of the United States! With Delhi being one of the most densely populated and polluted cities in the world, the Metro plays a crucial role in managing the city’s ever-increasing urban sprawl. But have you ever wondered where your fare goes or how this massive transport system impacts Delhi’s dynamics? In this blog, we’ll explore the most interesting facts about the Delhi Metro, from its cutting-edge technology and sustainability efforts to its effect on pollution, population, and urban growth. While most might think of it as simply a mode of transportation, the Delhi Metro has a much deeper impact on the environment, social welfare, and even popular culture. Let us uncover the fascinating world behind one of the busiest metro systems in the world! (Delhi Metro)

 1.A Positive Contributor to the Environment  

Delhi Metro

 2.Supporting Street Children 

 3.Why Metro Trains Have an Even Number of Coaches 

Have you ever wondered why the Delhi Metro always has an even number of coaches? The answer is quite technical but fascinating! Metro trains once operated with four coaches, and now many have six or eight. This is due to the two types of coaches in the metro system: the ‘D’ car, which is the driver’s cabin that pulls electricity from overhead wires, and the ‘M’ car, which is the motor car. The ‘M’ car houses three-phase induction motors responsible for power transmission. Together, the ‘D’ and ‘M’ cars function as one operational unit, and they cannot run independently. Thus, metro trains always operate with an even number of coaches. 

 4.Asia’s Largest Escalator at Janakpuri 

Delhi Metro

5. A Star of the Silver Screen 

The beauty of the Delhi Metro has not gone unnoticed by filmmakers. Many iconic movies have featured scenes shot on the metro, making it a recognizable symbol across India. The first movie to be filmed here was Bewafaa in 2003, followed by many others like Delhi-6, Love Aaj Kal, PK, and Paa. Its sleek design and modern aesthetic have made it a preferred location for shooting, reflecting the city’s evolving landscape. 

The Delhi Metro Is much more than just a way to get from point A to point B. It’s a sustainable solution for Delhi’s pollution, a supporter of social causes, a host of record-breaking infrastructure, and a favourite among filmmakers. The next time you step into a metro station, take a moment to appreciate the role it plays, both in your life and in the city’s broader landscape

Categories
Delhi Destination Travel

Delhi-NCR के ऐसे प्रमुख कृष्ण मंदिर जहाँ आप दर्शन करने जा सकते हैं

दिल्ली जैसे शहरों में रहते हुए अगर वर्कलोड और स्ट्रेस को कम करना हो और अपने लाइफ में पॉजिटिविटी लानी हो तो इसका इकलौता शॉर्टकट है मंदिर जाकर कुछ देर के लिए भगवान की आस्था में तल्लीन हो जाना। अगर आप दिल्ली से हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए ही है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे दिल्ली के कुछ प्रमुख कृष्ण मंदिरों के बारे में :-

  • इस्कॉन टेंपल (Isckon temple)
  • श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shree Laxmi Narayan Mandir)
  • गीता गायत्री धाम (Geeta Gayatri Dham)
  • श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shree Radha Krishna Mandir)
  1. इस्कॉन टेंपल (Isckon temple)

इस्कॉन टेंपल दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर के रूप में जाना जाता है। यह मंदिर बहुत हीं बड़ा और भव्य है। इसकी खूबसूरती और प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है। इस मंदिर में हर शाम श्री कृष्ण के नाम का कीर्तन होता है। जिसमें आने वाले सभी भक्तजन शामिल हो सकते हैं। यह मंदिर नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के नजदीक ही स्थित है और सुबह के 6:00 से रात के 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है।

  1. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shree Laxmi Narayan Mandir)

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह दिल्ली एनसीआर में मौजूद एक फेमस मंदिर है जो कृष्ण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मंदिर की भव्यता और लुभावने सजावट देख कर आपका मन करेगा कि आप भी वहीं ठहर जाएं। खास कर जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को बहुत हीं बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच बहुत हीं फेमस है और ध्यान करने वाले लोगों को यह काफी पसंद आता है। इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह के 4:30 से दोपहर के 1:00 तक है और दोपहर के 2:30 बजे से रात के 9:00 तक की है।

  1. गीता गायत्री धाम (Geeta Gayatri Dham)

गीता गायत्री धाम मंदिर भगवान श्री कृष्णा और वेद माता गायत्री को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में आपको सभी देवी देवताओं की मूर्तियों के दर्शन एक ही बार में हो जाएंगे। इस मंदिर को सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के द्वारा बनवाया गया है और यह मंदिर गुरुग्राम सिटी में स्थित है। इस मंदिर का माहौल बहुत हीं अच्छा और शांत है। यहां आकर आपको अपने आप में एक अलग तरह की पॉजिटिविटी का एहसास होगा। इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह के 5:00 से रात के 9:00 तक की होती है। आप इस समय अंतराल के भीतर कभी भी मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।

  1. श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shree Radha Krishna Mandir)

ईस्ट दिल्ली के सबसे बेहतरीन कृष्ण मंदिरों के सूची में श्री राधा कृष्ण मंदिर का भी नाम गिना जाता है। इस मंदिर को भी जन्माष्टमी के समय में बहुत हीं बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। बाकी के सामान्य दिनों में भी यह मंदिर काफी खूबसूरत दिखता है। इस मंदिर में आकर आपको अलग ही तरह के शांति की अनुभूति होगी।
यह मंदिर सुबह के 5:00 बजे से शाम के 9:00 तक खुला रहता है। आप जब भी चाहे यहां आ सकते हैं।

अब दिल्ली मेट्रो से कर सकेंगे अनलिमिटेड टूर

G20 सम्मेलन के लिए देश की राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है। धीरे-धीरे दिल्ली में देश विदेश से पर्यटक भी इकट्ठा हो रहे हैं। इसी मौके पर दिल्ली मेट्रो की ओर से टूरिस्ट के लिए एक नया कार्ड लांच किया गया है।

आईए जानते हैं इस कार्ड के बारे में

इस कार्ड में क्या है खास? (What is special in this card?)

दिल्ली मेट्रो की ओर से g20 के अवसर पर पर्यटकों के लिए दो तरह के मेट्रो कार्ड बनवाए जा रहे हैं। जिसमें एक कार्ड वनडे वैलिडिटी का होगा और इस कार्ड की कीमत ₹200 होगी। वहीं दूसरा कार्ड ₹500 का होगा, जिसकी वैलिडिटी 3 दिनों तक की होगी।

इस कार्ड के जरिए विजिटर्स अनलिमिटेड ट्रेवल कर सकते हैं। यानी वन डे वैलिडिटी कार्ड के जरिए 1 दिन के लिए आप दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड ट्रेवल कर पाएंगे। वहीं अगर आपकी कार्ड की वैलिडिटी 3 डेज की है तो आप तीन दिनों तक इस कार्ड के जरिए दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड ट्रेवल कर सकते हैं।

कार्ड का कुछ रिफंड भी मिलेगा (you’ll also get some refund on this card)

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के उपयोग खत्म हो जाने के बाद आप इसके जरिए ₹50 रिफंड भी पा सकते हैं। दरअसल इस स्मार्ट कार्ड के कीमत में कार्ड की सिक्योरिटी मनी भी इंक्लूडेड होती हैं। ये सिक्योरिटी मनी ₹50 की होती है जो रिफंडेबल होती है।

G20 सम्मेलन के लिए 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे मेट्रो के ये रूट

G20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली बंद रहेगी। विदेशी मेहमानों की काफ़िलाओं के लिए दिल्ली के कुछ सड़कों पर आम जनता के लिए यातायात बंद रहेगा। ऐसे में जनता का सवाल है कि क्या मेट्रो खुली रहेगी?

मेट्रो सुविधा रहेगी जारी (Metro service will be almost opened)

हम आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच मेट्रो पूरी तरह से सुचारू रूप से कार्य करेगी। सरकार द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि 8 से 10 सितंबर के बीच वह सड़क मार्ग का उपयोग ना करते हुए मेट्रो का हीं उपयोग करें।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 9 सितंबर के सुबह 5:00 बजे से 10 सितंबर के रात्रि 11:00 बजे रात तक आम जनता को आवाजाही की अनुमति नहीं मिलेगी।

रेलवे के यात्री इन बातों का रखें ध्यान (Important news for railway passenger)

  • इसके अलावा रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण सूचना है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना यह है कि 10 सितंबर को दोपहर 1:00 तक अजमेरी गेट की तरफ सड़क यात्रा प्रभावित रहेगी।
  • वहीं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यात्री यह ध्यान दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड पर भी यातायात प्रभावित रहेगी।
  • इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

दिल्ली की यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो जरुर पढ़े ये खबर!

देश की राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन (G-20 Summit) की तैयारी अपने अंतिम चरण पर है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजधानी दिल्ली आने वाले हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगी।

जानिए क्या-क्या बंद रहेगा ?(what will be closed?)

G20 के बैठक में सुरक्षा कारणों के चलते (Due to security reasons) दिल्ली की सीमा में सीमित वाहनों को ही प्रवेश की सुविधा होगी।
8 तारीख से 10 तारीख के बीच दिल्ली में मॉल (Malls), कार्यालय (Offices), बाजार (Markets) और रेस्टोरेंट (Restaurents) सब बंद होंगे।
हल्के मालवाहक वाहनों (light Goods vehicles) को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि जरूरी सामान जैसे दूध, फल, सब्जी आदि के मालवाहक वाहनों को राजधानी क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

क्या है उपाय?(How to ignore this problem?)

इन सभी सुरक्षा कारणों को देखते हुए और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बेहतर यहीं होगा कि आप अपने दिल्ली की यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित (Postpone) कर दें। G20 सम्मेलन के समाप्त होने के पश्चात दिल्ली में प्रवेश तथा निकास फिर से सामान्य हो जाएगा। इससे आपको किसी भी तरह के अनचाहे रुकावट (unwanted interference) का सामना नहीं करना पड़ेगा।

साथ ही साथ G20 के को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कई रोड रूट को अभी बंद कर दिया गया है। ऐसे में बाकी के सड़कों पर भारी मात्रा में ट्रैफिक (Heavy traffic issues) की समस्या आ रही है। इस वजह से भी आपका इस समय दिल्ली घूमने आना किसी भी तरह से वर्थ ईट नहीं होगा।

Categories
Category

नाईट आउट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये थीम कल्चर रेस्टोरेंट्स

आज के समय में दिल्ली में रेस्टोरेंट कल्चर (Restaurant culture) काफी फल फूल रहा है। ऐसे में सभी रेस्टोरेंट्स अपने इंटीरियर को कस्टमर (Customer) के मुताबिक अट्रैक्टिव और फैशनेबल (Attractive and fashionable) बनाने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कस्टमर्स को लुभाने के लिए आजकल थीम रेस्टोरेंट का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में भी कई रेस्टोरेंट ऐसे हैं जिनके थीम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आईए जानते हैं दिल्ली एनसीआर के कुछ ऐसे थीम रेस्टोरेंट्स (Theme Restaurant) के बारे में जिनका थीम आपको काफी पसंद आयेगा।

1. फूड बस ऑफ इंडिया (Food Bus of India)

फूड बस ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर यह रेस्टोरेंट डबल डेकर बस के थीम पर बना हुआ है। यह एक मूविंग रेस्टोरेंट है। आप सभी ने अपने लाइफ में कभी ना कभी तो बस से ट्रैवलिंग (traveling) जरूर की होगी। लेकिन अब आप बस में रेस्टोरेंट वाली फिलिंग्स (feelings) के साथ खाना भी खा सकते हैं। जी हां ऐसा संभव हुआ है फूड बस ऑफ इंडिया के वजह से, जिन्होंने डबल डेकर बस के थीम पर एक रेस्टोरेंट खोला है। यह रेस्टोरेंट दिल्ली के राजेंद्र प्लेस में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में आपको हर तरह के स्वादिष्ट भोजन के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस रेस्टोरेंट का मेनू बहुत ही वास्ट है। आप पिज्जा से लेकर हाइ टी तक हर तरह के फूड ऑप्शंस यहां देख सकते हैं।
बच्चों को यह रेस्टोरेंट काफी पसंद आता है। अगर आप अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो आप इस रेस्टोरेंट को जरुर विजिट कर सकते हैं। खासकर अगर आप राजेंद्र प्लेस के आसपास के हैं तब तो आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। अगर आप दिल्ली से नहीं हैं लेकिन दिल्ली आए हुए हैं तो आप भी इस रेस्टोरेंट को विजिट कर सकते हैं।

2. रेल रेस्टोरेंट (Rail Restaurant)

यह एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ रेल से खाना सर्व किया जाता है। यह रेस्टोरेंट दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित हैं।
इस रेस्टोरेंट का नाम ट्रेन रेस्टोरेंट है और इसकी खासियत यह है कि इस पूरे रेस्टोरेंट्स का थीम भारतीय रेलवे को समर्पित है। आपको यहां लखनऊ, प्रयागराज, मुंबई, कल्याण,अहमदाबाद, नई दिल्ली जैसे कई सारे रेलवे स्टेशन आपको रेस्टोरेंट में देखने को मिल जाएंगे।
इस रेस्टोरेंट की एक और खास बात यह है कि यहां आपको टेबल चेंज (table change) करते ही आपका स्टेशन चेंज (station change) हो जाएगा। यह रेस्टोरेंट बच्चों को बच्चों को काफी आता है। फैमिली के साथ लंच या फिर डिनर के लिए यह रेस्टोरेंट्स एक अच्छा ऑप्शन (option) है। इस रेस्टोरेंट में इंटर (enter) करते हीं यहां के सजावट को देखकर आपका भी बचपन जाग उठेगा और बचपन के खिलौने वाली रेलगाड़ी की यादें ताजा हो जाएंगी। यहाँ टेबल तक रेलवे की पटररियां बिछीं हुई हैं। जिस पर से ट्रेन आकर आपका खाना सर्व करेगी। यह बिल्कुल ही यूनिक कांसेप्ट है।

3. रनवे 1 रेस्टोरेंट (Runway 1 Restaurant)

रिठाला मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है- एडवेंचर आइलैंड। जहां आप कई तरह के एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। यूं तो दिल्ली में बहुत सारे एडवेंचर आइलैंड है लेकिन यह आइलैंड(island) बाकियों से थोड़ा अलग है क्योंकि इस आईलैंड पर आपको एक एयरप्लेन थीम रेस्टोरेंट देखने को मिलता है। जिसका नाम है रनवे 1 रेस्टोरेंट!
इस रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए आपको ₹200 फीस देना होगा। इसके बाद आपको एंट्री टिकट मिलेगी। एंट्री टिकट लेने के बाद आप प्लेन की ओर बढ़ जाएंगे। दूर से देखने पर यह बिल्कुल रियलिस्टिक प्लान (realistic plan) की तरह ही दिखता है। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि यह प्लेन ना होकर एक रेस्टोरेंट है। यहां मिलने वाले सर्विसेज (services) भी बहुत हीं शानदार हैं। जब आप यहां एंट्री करेंगे तो यहां के सारे स्टाफ मेंबर्स आपको एयरप्लेन के केबिन क्रू मेंबर्स (cabin crew members) की तरह ही वेल ड्रेस्ड (well dressed) देखेंगे।

इस रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी काफी इंटरेस्टिंग है। आपके यहां कई तरह के डिशेज खाने को मिल जाएंगे। यहां फूड में काफी बेस्ट ऑप्शन (best option) देखने को मिलते हैं। आप अपने पसंद के अनुसार यहां फूड ऑर्डर कर सकते हैं। इस रेस्टोरेंट की डेकोरेशन और सर्विसेज भी बहुत अच्छी है। अगर बजट के हिसाब से देखे तो यह रेस्टोरेंट बाकी रेस्टोरेंट्स से थोड़ा ज्यादा महंगा पड़ता है, लेकिन अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो फिर बजट उतना ज्यादा मैटर नहीं करता है। इस रेस्टोरेंट की वजह से एडवेंचर आइलैंड पर काफी दूर-दूर से लोग विजिट करने आते हैं। रनवे 1 रेस्टोरेंट में लंच करने के बाद एडवेंचर आइलैंड पर अलग-अलग तरह की एडवेंचरस एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। जो की काफी इंटरेस्टिंग (interesting) होते हैं।

Categories
Culture Delhi Destination Travel

नोएडा में खुला देश का पहला वैदिक थीम पार्क : वेद वन(Ved Van Park)

जैसे जैसे हम मॉडर्न (Modern) होते जा रहे हैं वैसे वैसे हीं हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। आज के समय में तो पार्क भी काफी मॉडर्न हो गए हैं। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में एक ऐसा पार्क खुला है, जो हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत (represents our culture) कर रहा है। इस पार्क का नाम है वेद वन!

जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा। नोएडा के सेक्टर 78 (Noida sector-78) में वेदों की थीम पर एक पार्क बना है, जो कि भारत का पहला वैदिक थीम पार्क (Vaidik theme park) है।

वेदवन पार्क का इनॉग्रेशन (Inaugration) 4 जुलाई को किया गया और फिलहाल इसकी एंट्री फ्री (free entry) है। अभी इस पार्क के उद्घाटन को ज्यादा दिन नहीं हुआ है, फिर भी यहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। दूर-दूर से लोग यहां हैंग आउट (hangout) करने आते हैं। यह पार्क दिल्ली एनसीआर में काफी पॉपुलर हो चुका है।
….और हो भी क्यों ना इस पार्क का थीम हीं कुछ ऐसा है कि जो भी इसके बारे में सुनता है वह यहां आना चाहता है।

1. क्या है खास?(what is special about this park?) :

वैदिक थीम पर बने होने के कारण यह पार्क बहुत ही शांत वातावरण (peaceful environment) वाला है। यहां आने पर आपको इंटरनल पीस (internal peace) फील होगा। जिसकी जरूरत आज के भाग दौर वाले समय में सभी को है। यहां जगह-जगह वैदिक कलाकृतियां बनी हुई है जो देखने में तो खूबसूरत है हीं साथ ही बहुत सारे मैसेज भी लोगों को देते हैं। इस पार्क में चारों वेदों के बारे में जानकारियां दी गई हैं। जिससे आज का यूथ हमारे वैदिक कल्चर (vaidik culture) को समझ सके।

2. लेजर शो है मुख्य आकर्षण (Laser show is centre of attraction) :

वेदों पर आधारित इस खूबसूरत से पार्क का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन यहां हर रोज शाम को होने वाला लेजर शो है। जिसमें वेदों के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी जाती हैं। दिन भर तो आपको यहां बहुत कम भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन जैसे ही शाम गहरी होती जाती है और लेजर शो का वक्त होता है, यहां सैकड़ों लोग आ जाते हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पार्क दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में इतने कम दिनों में हीं कितना फेमस (famous) हो चुका है।

3. क्या है टाइमिंग? (What is the timing of Ved Van park?) :
इस पार्क की टाइमिंग सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक की है और इस पार्क में कोई भी एंट्री टिकट (entry ticket) नहीं लगता है। वहीं अगर इस पार्क में होने वाले लेजर शो की टाइमिंग की बात की जाए तो लेजर शो हर रात 8:00 बजे शुरू होता है।


4. वेदवन जाने का सबसे सही समय (Best time to visit Ved van) :
यूं तो वेद वन हमेशा हीं खूबसूरत लगता है। इसलिए यहाँ घूमने कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन शाम के समय में यहां घूमना वाकई बहुत खूबसूरत एहसास होता है। जैसे-जैसे अंधेरा बढ़ता है और लाइट्स ऑन होते जाते हैं, इस पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। लेजर शो की टाइमिंग (timing of laser show) भी 8:00 बजे शाम की है। इसलिए शाम में आकर पार्क को एक्सप्लोर (explore) करना एक अच्छा डिसीजन होगा।

Also Read-

Best Places to visit in Alwar
Categories
Delhi Destination Travel

दिल्ली में कपल्स के लिए ये जगह हैं बिल्कुल परफेक्ट

दोस्तों क्या आप भी अपने रोज के टाइम टेबल की वजह से अपने स्पेशल वन को टाइम नही दे पा रहे तो अब आप बिल्कुल भी फिक्र मत कीजिए । क्यूंकि हम आपको बताएंगे इस आर्टिकल में आपको कई अमेजिंग एंड रोमांटिक प्लेसिस के बारे में जो आपके क्वालिटी टाइम के लिए है एक दम परफेक्ट।

1. फाइव सेंसेज गार्डन (The Garden of Five Senses)-
वैसे तो जहां कपल्स बैठ जाए वो जगह ही रोमांटिक हो जाती है, लेकिन ये जगह दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। ये गार्डन बहुत वाइड एरिया (Wide area) में है और यहां के पूल, फव्वारे और बम्बू कोर्ट (Bamboo court), स्पेशल गार्डन और यहां तक कि कुछ रेस्तरां जैसे कई थीम भी है। एक रोमांटिक वॉकिंग ट्रेल (Romantic walking trail) के अलावा, इस जगह का माहौल ही इसे यूथ कपल्स (Youth couple) के बीच एक बड़ी हिट (hit) बनाता है जो की बाहर के शोर शराबे से बिल्कुल दूर है, तो अगर आप भी एक साथ कुछ समय बिताने की चाहत रखते हैं तो यहां जरूर आइए।

2. मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क (Milanium inderprasth park)-
दिल्ली शहर का ये पार्क काफी रोमांटिक है और काफी डिमांड में भी है। अपने स्पेशल वन के साथ कुछ अंतरंग पल बिताने के लिए ये प्लेस एक दम परफेक्ट है। लेकिन कोशिश करे की आप अपने वर्किंग डेज में से कुछ समय निकालकर यहां आए क्यूंकि हॉलीडेज (Holidays) में इस जगह पर कई लोग फैमिली टाइम भी स्पेंड (spend) करते हैं जो आपके लिए सही नही है।

3. कुतुब मीनार मेमेंटो (Qutub Minar Memento)-
दिल्ली में जोड़ों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक, कुतुब मीनार को रोमांटिक बॉलीवुड स्टोरीज (Romantic Bollywood Stories) में कई बार दिखाया गया है। यहां आपको अपने लव्ड वन के साथ बात करने के लिए सही स्पेस और टाइम मिल जाएगा।

4. हुमायूं का टॉम्ब (Humayo tomb)-
क्यूंकि जगह खुद भी एक लव सिंबल है। यह टॉम्ब सम्राट की पहली पत्नी द्वारा उनके प्यार की निशानी के तौर पर बनवाया गया था और इसलिए इस जगह की हवा में भी प्यार बहता है। इसका अट्रेक्टिंग आर्किटेक्ट (Attracting Architect) आगे चलकर ताज महल के निर्माण के लिए इंस्पिरेशन (Inspiration) बना।

5. वेस्ट टू वंडर पार्क (Waste to wander park)-
नई दिल्ली के अट्रैक्शन लिस्ट में सबसे नया नाम वेस्ट टू वंडर पार्क का है। ये प्लेस उन कपल्स के लिए एक खूबसूरत जगह है जो एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। पार्क में दुनिया के सात अजूबों के स्टेच्यू बनाए गए हैं। इस जगह की खास बात ये है की इस पार्क को बनाने के लिए 150 टन इंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल वेस्ट का यूज करके बनाया गया है। शाम के समय पार्क सुंदर दिखता है जब पूरी जगह रोशनी से जगमगा उठती है, जिससे कपल्स के लिए काफी रोमांटिक एनवायरनमेंट क्रिएट होता है और यहां आपके लिए कई सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं जो आपकी डेट को मेमोरेबल बना देगा।

6. रोज़ कैफ़े (Rose cafe)-
ये जगह अपनी ओल्ड डेकोरेशन स्टाइल (Old decoration style) और स्पेशल फूड के लिए जाना जाता है और यूथ के बीच एक नई पसंद बन गया है। ये पीसफुल जगह जरूर आपके डेट के साथ रोमांटिक मीट (Romantic Meet) या सर्पराइज (Surprize) के लिए परफेक्ट है।

7. दिल्ली हाट (Delhi haat)-
दिल्ली हाट सच में दिल्ली के दिलवालों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये प्लेस शॉपिंग के लिए काफी अच्छा है जो की लड़कियों को काफी पसंद भी होता है। आप कपड़े (Cloths), पेंटिंग (Painting), हैंड क्राफ्ट (Hand craft), मिट्टी के बर्तन और यहां तक कि ज्वैलरी जैसी बहुत सारी चीजें खरीद सकते हैं और अपने प्यार को गिफ्ट में दे सकते हैं। एक बार जब आप खरीदारी का काम पूरा कर लें, तो आप दोनों वहां स्टालों पर डिलीशियस डिशिश (Delicious dishes) टेस्ट कर सकते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात ये है कि आप बजटेड शॉपिंग (Budgeted shopping) कर सकते हैं । जिससे आपके पैसे भी ज्यादा खर्च नही होंगे और आपका लव्ड वन इंप्रेस (Impress) भी हो जाएगा।

8. अटलांटिक वाटर वर्ल्ड (Atlantic Water World)-
मौज-मस्ती के लिए दिल्ली में सबसे अच्छी जगहों में से एक, अटलांटिक वॉटर वर्ल्ड आप दोनों को कई घंटों तक खुशी से जोड़े रख सकता है। वेव अटैक (Wave Attack), यिप्पी लैंड (Yippee Land), लूपी (Loopy), रेसर (Loopy, Racer), ग्रेविटी (Gravity), स्टॉर्म आई (Storm Eye), टॉरनेडो (Tornado) और भी कई वाटर राइड्स हैं। पार्क में रेन डांस सेक्शन आपके एक्साइटमेंट को और बढ़ा देता है, जहां आप दोनों डांस कर सकते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे आप किसी बॉलीवुड गाने में देखते हैं। आपके रोमांटिक पलों का बैकग्राउंड स्कोर बजाने के लिए इस जगह पर लाइव डीजे भी है। पार्क में सेल्फी प्वाइंट (Selfie point) आपकी यादों की अलमारी को भरने का काम करेगा।

9.एडवेंचर आईसलैंड (Adventure Island)-
अपने पार्टनर को सचमुच इस एडवेंचर पार्क में एक रोमांचक ट्रिप पर ले जाएं, जो आपको कई घंटों तक बिना रुके मौज-मस्ती का वादा करता है। जेड-फोर्स (Z-Force), स्काई राइडर (Sky Rider), साइड विंडर (Side Winder), ट्विस्टर (Twister), स्प्लैश डाउन (Splash Down), फ्लिप आउट (Flip Out), स्पेस जंप (Space Jump) और कई भी बहुत से अट्रैक्शनस (Attraction) हैं ।आप बोट राइड एंजॉय कर सकते हैं और पार्क के स्प्लैश पूल में समय बिता सकते हैं। पार्क के फ़ूड कोर्ट में डिलीशियस फूड (Delicious food) भी आपका इंतजार करेगा।

Categories
Delhi Destination Travel

Famous Picnic spots in Delhi where you can enjoy in best way

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब भी वीकेंड ब्रेक आता है बीबी-बच्चों की घूमने-फिरने की जिद्द शुरू हो जाती है। लेकिन इस ज़िद्द से निजात का एक रामबाण तरीका है पिकनिक। तो आज हम दिल्ली के ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में बताएंगे जहां आप अपने बच्चो के साथ मेमोरेबल पिकनिक मना सकतें हैं।”

1.लोधी गार्डन – (Lodhi garden) :
दिल्ली के लोधी गार्डन के बारे में तो आप ने सुना ही होगा। ये एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस (Beautiful Tourist Place) होने के साथ-साथ फेमस पिकनिक स्पॉट भी है। अगर आप अपनी, फैमली (Family), फ्रेंड्स (Friend) के साथ वीकेंड (Weekend) में घूमने के लिए किसी अच्छी और सस्ती जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ये जगह एकदम परफेक्ट है। लोधी गार्डन के शांत और खूबसूरत माहौल में पिकनिक मनाने का अलग ही मजा है। दिल्ली में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यहां काफी फोटोग्राफी (Photography) के अच्छे ऑप्शन्स (Options) हैं।

2.डियर पार्क – (Deer park) :
दिल्ली के हौज खास विलेज (Hauz Khas Village) का डियर पार्क भी बेहद बड़ा और खूबसूरत है, बच्चों या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए। इस पार्क को चार विंग्स में बांटा गया है, जिसमें रोज गार्डन (Rose Garden), ओल्ड मॉन्यूमेंट (Old Monument) और हौज खास मार्केट (Hauz Khas Market), डियर पार्क (Deer Park) और फाउंटेन एंड डिस्ट्रिक्ट पार्क (Fountain and District Park) का नाम शामिल है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है डियर पार्क में आपको हिरणों का झुंड देखने को मिल जाएगा। जिसे आपके बच्चे काफी एंजॉय करने वाले हैं

3.गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज – (Garden of five senses) :
दिल्ली का सईद-उल-अजायब में गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज भी दिल्ली में घूमने-फिरने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। खासकर उनके लिए जो दिल्ली की भीड़-भाड़़ से दूर किसी शांत जगह जाकर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड (Quality Time Spend) करना चाहते है। यहां पास ही एक दूसरी जगह चंपा गली (Champa Gali) भी है। यकीनन इसे देखने का आपका एक्सपीरियंस (Experience) काफी मेमोरेबल होगा। खूबसूरत फूलों और पेड़-पौधों से घिरा यह पार्क बना देगा आपके वीकेंड को मजेदार।

4.नेशनल जूलॉजिकल पार्क – (National Zoological Park, Delhi) :
नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू दिल्ली के पुराने किले के पास मौजूद है। दिल्ली के आसपास पिकनिक मनाने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है। अगर आप भीड़ भाड़ से बचना चाहते हैं, तो वीकेंड की बजाए वीकडे (Weekday) पर घूमने के लिए आएं। यहां आपको एशियाई शेर (Asiatic Lion), रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger), भारतीय गैंडे (Indian Rhinoceros) और लाल जंगली मुर्गी (Red Jungle Fowl) जैसी कई वन्यजीव प्राणियों को देख सकेगें। यहां की एंट्री फि 20-40 रुपए है।

5.रेल म्यूजियम दिल्ली – (Rail Museum, Delhi) :
दिल्ली का रेल म्यूजियम 10 एकड़ में फैला हुआ है, जहां आप रेलवे की प्राचीन संरचनाओं (Ancient Railway Structures) की प्रस्तुति (Presentation) देख सकते हैं। रेल म्यूजियम एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, क्योंकि यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए 3 डी वर्चुअल ट्रेन की सवारी (Ride of 3D virtual train), स्टीम लोको सिम्युलेटर (Steam loco simulator), टॉय ट्रेन (Toy train) और एक इनडोर गैलरी (Indoor gallery) की सुविधा भी दी गई है। बच्चे ऐसी जगहों में घूमकर सबसे ज्यादा खुश होते हैं।

6.बोटैनिक्स नेचर रिज़ॉर्ट – (Botanix Nature Resort) :
बोटैनिक्स नेचर रिज़ॉर्ट दमदमा झील के गुरुग्राम में मौजूद है। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। पिकनिक पर जाने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है। दिल्ली की भीड़ भाड़ से दूर आप शांति में आकर प्रकृति की सैर कर सकते हैं। यहां आप अरावली पहाड़ियों की सुंदरता की खूबसूरत तस्वीरें खींच सकते हैं, या फिर इन-हाउस पूल में फुल मस्ती कर सकते है। दिल्ली के बेहद ही पास है खूबसूरत मोरनी हिल्स (Morni Hills), आज ही बनाएं इस स्टेशन में घूमने का प्लान।

7.कैंप वाइल्ड धौज – (Camp Wild Dhauj) :
कैंप वाइल्ड धौज फरीदाबाद के मंगर गांव (Mangar Village) में अरावली पहाड़ियों की तलहटी (Foothills of aravalli hills) में मौजूद एक एडवेंचर कैम्प (Adventure Camp) है, जो दिल्ली के पास एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट माना जाता है। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग (Rock Climbing), कैम्पिंग रैपलिंग (Camping Rappelling), फ्लाइंग फॉक्स (Flying Fox) और रिवर क्रॉसिंग (River Crossing) जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज (Adventure Activities) कर सकते हैं।

8.ओखला बर्ड्स सैंक्चुअरी – (Okhla Bird Sanctuary) :


यमुना नदी के ऊपर ओखला बैराज पर मौजूद ओखला बर्ड्स सैंक्चुअरी है, जहां आप पक्षियों की अलग-अलग ब्रीड्स (breads) और नेचर ब्यूटी का लुफ़्त उठा सकते हैं। ये दिल्ली का सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट (Most famous picnic spot) है, जहां बच्चे (Childrens), फैमिली (Family), कपल्स (Couples) भी घूमने के लिए आते हैं। यहां 300 से अधिक पक्षियों की वेरायटीज (Varieties) मौजूद हैं। जब भी पिकनिक पर जाने का प्लान बने, तो अपनी लिस्ट में ओखला बर्ड्स सैंक्चुअरी को भी जरूर शामिल करें।

Bus Service is started for Delhi to Leh

11 जून से शुरू हो गई है, दिल्ली से लेह के लिए बस की सर्विस।
The Bus Service is started from 11th june for Delhi to Leh

अगर सफर दिल्ली से लेह तक का हो तो मंजिल (destination) से ज्यादा सफर खूबसूरत हो जाता है। और हो भी क्यों न! चारों ओर ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, आसमान में उड़ते बादल और खुशनुमा माहौल, दिल्ली से लेह तक के सफर को और ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। आप भी अगर दिल्ली लेह तक के सफर को समय देकर और हर एक पड़ाव को इंजॉय करते हुए जीना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम है बाय रोड जाना। आप बाय रोड जाते हुए प्राकृतिक खूबसूरती (natural beauty) के बेहतरीन नजारों (panoramic views) का आनंद ले सकते हैं।

हरियाणा सरकार ने आम लोगों को एक उपहार दिया है। 11 जून से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेह (Leh Laddakh) के लिए बस की सर्विसेज (services) शुरू हो गईं हैं। जो दिल्ली से लेह के अपने सफर को 30 घंटे में पूरा करेगी।

किन किन जगहों से गुजरेगी यह बस? ( What will be the route of Bus for Delhi to Leh?) :

यह बस बारालाचा दर्रा, तांगलंग दर्रा और नाकी दर्रा से होकर सरजू और पांग जैसी जगहों से गुजरेगी। इस रूट की टोटल लंबाई (total length) 1026 किलोमीटर है, और इस सफर में बस का पूरा किराया (fair) 1736 रुपया रहेगा। इस रूट पर तीन ड्राइवर और दो परिचालक अपनी ड्यूटी (work) करेंगे।

क्या होगी बस की टाइमिंग?
(What will be the Timing of the Bus?) :


बस दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर केलांग पहुंचेगी। इस दिन और रात बस केलांग घाटी में ही रुकेगी (night stay) और अगली सुबह 5:30 पर केलांग से लेह के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह सवेरे 4:00 बजे लेह पहुंचेगी।

error: Content is protected !!