दुनिया में शायद हीं कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे ट्रैवलिंग नहीं पसंद हो। ऐसे में ट्रैवलिंग तो आप सब ने भी जरूर किया होगा। तो अगर मैं आप सभी से पूछूँ कि आप ट्रैवलिंग करते समय कहां ठहरते हैं तो आपका क्या जवाब होगा? अधिकतर लोग कहेंगे कि होटल या रिजॉर्ट!
,,,,,और कहेंगे भी क्यों नहीं यह एक पारंपरिक तरीका है। हम कहीं जाते हैं वहां के होटल में रुकते हैं। वहां घूमते हैं और फिर घर आ जाते हैं। लेकिन क्या हो अगर किसी होटल या फिर रिज़ॉर्ट के जगह किसी कैंप हाउस में ठहरा जाए? क्या हो कि कहीं कैंपिंग करते हुए बोनफायर जलाकर, अनजान लोगों के साथ खूबसूरत सी शाम को जिया जाएमजेदा,,,,, है ना मजेदार आईडिया?
फाइव कलर्स ऑफ ट्रैवल के आज के ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कैंपिंग विलेज (Camp village) में ठहरने के फायदों के बारे में :-

नए दोस्त बनाने के अवसर मिलेंगे :
जब आप कैंपिंग करते हैं और किसी कैंप हाउस में रहते हैं तो वहां आपको अलग-अलग जगह से आए पर्यटकों से मिलने का मौका मिलता है। ऐसे में आप नए दोस्त बना सकते हैं। उनसे बातचीत कर सकते हैं। इतना हीं नहीं इन कैंपिंग हाउसों में खाने पीने का अरेंजमेंट भी एक साथ किया जाता है। ऐसे में अलग-अलग शहर से आए अलग-अलग लोगों से मिलने उनके साथ खाना खाने और घूमने फिरने से आपको कुछ ऐसे मुसाफिर मिल जाते हैं जो बाद में आपकी बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं।
अलग-अलग कल्चर को जानने कहां मिलता है मौका :
कैंप हाउस में ठहरने पर हर शाम बोनफायर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जहां सब एक साथ बैठकर नाचते-गाते वहाँ के हसीन वादियों को एंजॉय करते हैं। ऐसे में अलग-अलग जगह से आए लोगों के पहनावे, उनका रहन-सहन, उनके लोकगीत, उनके डांस आदि को जानने का अवसर मिलता है।

बजट फ्रेंडली है यह टेंट हाउस :
आजकल ऋषिकेश जैसे शहरों में कैंपिंग बहुत हीं ट्रेंड में है। ऐसे में वहां बहुत सारे कैंप विलेज बन गए हैं जहां आपको 1500 से 2000 के कीमत पर बहुत ही आसानी से एक अच्छा सा कैंप हाउस मिल जाएगा। जहां आपके रहने के साथ-साथ लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ऐसे में यह ट्रिप आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली होगा। अगर आप कैंपिंग के शौकीन इंसान हैं तो ऐसे में कैंप हाउस में ठहरना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसके लिए आपको अलग से टेंट खरीदने की और कैंपिंग के सामानों को ढो कर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको जिस भी चीज की आवश्यकता होगी, वह आपको वहीं पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

खुद को करें नेचुरली रिफ्रेश :
ये कैंप हाउस अधिकतर शहरों के शोर-सराबे से दूर किसी शांत जगह पर बनाए गए होते हैं। जहां आप नेचर की खूबसूरती को महसूस करते हुए अपने ट्रिप को एंजॉय कर पाएंगे। आप इस ट्रिप पर पर्यावरण की खूबसूरती को बहुत हीं करीब से महसूस कर पाएंगे। अक्सर ये टेंट हाउस वहां बनाए जाते हैं जहां से सनराइज और सनसेट का बहुत हीं बेहतरीन नजारा लिया जा सकता है। ऐसे में अगर आप कैंपिंग करते हुए सुबह उठकर अपने टेंट हाउस से बाहर निकलेंगे तो आप एक बहुत ही खूबसूरत सुबह का आनंद उठा पाएंगे।
इंटरटेनमेंट का है पुरा इंतजाम :

ऐसे कैंपिंग टेंट हाउस में स्विमिंग पूल के साथ-साथ अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी इंतजाम किया जाता है। आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना फेवरेट स्पोर्ट इंजॉय कर सकते हैं और एक साथ मिलजुल कर कई तरह की एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं।