Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

आईआरसीटीसी के साथ नॉर्थ ईस्ट के चाय के बागानों को करें एक्सप्लोर

पूर्वोत्तर भारत हमेशा से हीं लोगों का पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है। हम सब जानते हैं कि, भारत में अगर नेचर की खूबसूरती को देखना है तो पूर्वोत्तर भारत से बेहतरीन कोई जगह नहीं होगा। पहाड़ी लोग और उनकी सदा व सरल जीवन शैली हमेशा से ही पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। अगर आप भी पूर्वोत्तर भारत की सैर करना चाहते हैं और चाय की बागानों से लेकर खूबसूरत पहाड़ों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं, आईआरसीटीसी के एक पैकेज के बारे में जो आपको पूर्वोत्तर भारत की यात्रा करवाएगी।

आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में।

1. आईआरसीटीसी का यह पैकेज छह दिन और पांच रात का है।
2. इस पैकेज से आप दार्जिलिंग, लामाहट्टा, तकदाह और टिंचुले की यात्रा कर सकेंगे।
3. इस आईआरसीटीसी पैकेज का नाम क्वीन ऑफ हिल्स है।
4. यह यात्रा 21 सितंबर को सियालदह रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 13149 कंचन कन्या एक्सप्रेस द्वारा रात्रि 8:35 बजे सिलीगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी।
5. वापसी के वक्त ट्रेन 25 सितंबर को सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जहां से ट्रेन शाम 7:50 बजे खुलेगी और अगले दिन 26 सितंबर को सियालदह रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।


आपका टूर प्लानर कुछ इस तरह का होगा।
दिन 1
पहले दिन आप कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन से रात 8:35 बजे ट्रेन संख्या 13149 कंचन कन्या एक्सप्रेस से सिलीगुड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।
दिन 2
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद दार्जिलिंग के लिए आगे बढ़ें, जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। दार्जिलिंग पहुंचने पर होटल में चेक-इन करें और रात्रि भोजन करें और दार्जिलिंग में रात्रि विश्राम करें।
दिन 3
कंचनजंगा पर सूर्योदय देखने के लिए सुबह-सुबह टाइगर हिल की यात्रा करें, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पर्वत है। सूर्योदय के बाद, घूम मठ और बतासिया लूप पर वापस आएँ। नाश्ते के बाद हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, जूलॉजिकल पार्क, तेनज़िंग रॉक, तिब्बती शरणार्थी स्वयं सहायता केंद्र, चाय बागान और जापानी मंदिर जाएँ। शाम को फ्री मॉल टूर करें। डिनर और आराम आपको दार्जिलिंग में ही करना होगा।
दिन 4
नाश्ते के बाद टिंचुले, लामाहट्टा और तकदाह सहित दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ें। रात के खाने और आराम के लिए दार्जिलिंग में रुकें।
दिन 5
सुबह अपना निजी सामान पैक करें और होटल से चेक आउट करें। मिरिक के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचें और कोलकाता पहुंचने के लिए शाम 7:50 बजे कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13150 पर चढ़ें।
दिन 6
अगले दिन सुबह 8:20 बजे ट्रेन सियालदह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

इस पैकेज में क्या क्या शामिल है (What’s included in this package)
1. यात्रा के दौरान आप डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले कमरों में रहेंगे।
2. आपको सभी दर्शन स्थल पर नॉन एसी वाहन से ले जाया जाएगा।
3. इस पैकेज के तहत यात्रा कार्यक्रम के अनुरूप आपको दर्शनीय स्थल घुमाए जायेंगे।
4. इस पैकेज से आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
5. इस पैकेज के भोजन में आपको सुबह का नाश्ता तथा रात का खाना मिलेगा।
6. अगर आपका 3 एसी चार्टर्ड कोच है तो आपको ट्रेन में पैक्ड डिनर और नाश्ता मिलेगा।
7. इस यात्रा से जुड़े हुए सभी प्रकार के टैक्स इस पैकेज में शामिल हैं।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)
1. अगर आप किसी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे रूम हीटर, लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल या टिप्स देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही भुगतान करना होगा।
2. अगर आप पैकेज के तहत आने वाले दर्शनीय स्थल के अलावा अन्य किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा या वाहन का अतिरिक्त उपयोग करते हैं तो आपको अपनी जेब से पैसा भरना होगा।
3. आपको सभी प्रकार के प्रवेश शुल्क और गाइड के खर्चे खुद ही देने होंगे।
4. किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध या राजनीतिक गड़बड़ी के कारण कोई भी लागत उत्पन्न होता है तो ग्राहक से वहन की जाएगी।
5. इस दौरे में किसी भी तरह की दुर्घटना के लिए कंपनी उत्तरदायी नहीं होगी।
6. फ्लाइट या ट्रेन के गुम हो जाने के लिए भी कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।
7. अगर करों या इंधनो की कीमत में किसी भी प्रकार की वृद्धि होती है तो ट्रेन के प्रस्थान होने से पहले वह प्रभावी हो सकती है।

error: Content is protected !!