घूमने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा आए दिन नए-नए पैकेज का ऐलान किया जाता रहता है। आज मैं आपको बताने जा रही हूं आईआरसीटीसी के ऐसे पैकेज के बारे में जिसके जरिए आप द्वारिका, गिर, राजकोट और सोमनाथ का दौरा करेंगे तो आईए जानते हैं, इस पैकेज के बारे में और भी गहराई से जानते हैं-
- यह पैकेज चार दिनों और तीन रातों का होगा।
- इसके तहत आप द्वारका, गिर, राजकोट और सोमनाथ का दौरा करेंगे।
- इस पैकेज के शुरुआत की तारीख 16 नवंबर 2023 है।
- इस पैकेज का नाम है ‘वाइब्रेंट सौराष्ट्र’।
- इस यात्रा के पहले दिन आप मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजकोट एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।
टूर प्लानर (Tour planner)
पहला दिन (first day)
पहले दिन आप मुंबई एयरपोर्ट से राजकोट एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। राजकोट पहुंचकर फ्रेश होने के बाद आप गिर के लिए आगे बढ़ेंगे। गिर पहुंच कर आप होटल में चेक इन करेंगे। होटल में हीं आपको दोपहर का भोजन दिया जाएगा। आपको रात्रि भोजन तथा विश्राम गिर में हीं करना होगा।
दूसरा दिन (second day)
दूसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद गिर के जंगल सफारी की तरफ बढ़ेंगे।
घूमने के बाद वापस होटल आकर नाश्ता करेंगे। इसके बाद होटल से चेक आउट करके आप सोमनाथ की ओर बढ़ जाएंगे। दोपहर में सोमनाथ पहुंचकर आप दोपहर के भोजन के बाद आप सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए निकल जाएंगे। मंदिर के दर्शन करके लौटने के बाद रात का खाना खाकर होटल में ही आपको आराम करना होगा।
तीसरा दिन (third day)
अगले दिन सुबह होटल से चेक आउट कर द्वारका के लिए निकल जाएं। द्वारका पहुंचकर होटल में चेक इन करें। दोपहर में भोजन के बाद द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर, रुक्मिणी देवी मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ आदि जगहों का दौरा करें। आप रात्रि विश्राम द्वारका में करेंगे।
चौथा दिन (fourth day)
इस यात्रा के अंतिम दिन आप सुबह जल्दी नाश्ता करेंगे। होटल से चेक आउट कर राजकोट की ओर बढ़ेंगे, राजकोट एयरपोर्ट पहुंचकर मुंबई के लिए अपने निर्धारित प्लेन से उड़ान भरेंगे। मुंबई पहुंचकर आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।
इस पैकेज में क्या शामिल है(inclusions)
1. इस पैकेज में आपको जाते वक्त मुंबई से राजकोट और वापसी के समय राजकोट से मुंबई की हवाई टिकट मिलेगी।
2. आप सभी पर्यटन स्थलों के दर्शन एसी वाहन में करेंगे।
3. इस पैकेज में आपको रहने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी।
4. इस पैकेज के तहत आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
5. इस पैकेज में सभी प्रकार के कर शामिल होंगे।
इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है(exclusions)
1. आपको सभी दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
2. अगर आप किसी प्रकार की रूम सर्विस लेते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
3. ड्राइवरों, गाइडों, प्रतिनिधियों आदि को किसी प्रकार की टिप आपको खुद देना होगा।
4. अगर आप किसी प्रकार के व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, पेय पदार्थ आदि करते हैं तो उसके लिए आपको खुद पे करना होगा।
बजट (Budget)
आपको कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्युपेंसी पर 34200 रुपए डबल ऑक्युपेंसी पर 29200 रुपए और ट्रिपल ऑक्युपेंसी पर 28400 रुपए देने होंगे। वही बच्चों के साथ आपको चाइल्ड विद बेड में 26400 रुपए और चाइल्ड विदाउट बेड में 26200 रुपए पे करने होंगे।