Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Best of My Blogs Destination Lifestyle Travel Uttarakhand

Sahastradhara, Dehradun – All You Need to Know

Pardeep Kumar

पहाड़ों के इस नए सफर में आज हम आपको ले चलेंगे देहरादून की एक ऐसी खूबसूरत और टूरिस्ट्स की बेहद पसंदीदा जगह सहस्त्रधारा, जहां की बाइक राइड और नदी, खूबसूरत पहाड़ और हरे भरे घुमावदार रास्ते आपको बेशक ही लद्दाख से रूबरू करा देंगे। देव भूमि उत्तराखंड में अनेक पर्यटक स्थल हैं जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है उन्ही में से एक है देहरादून में स्थित सहस्त्रधारा। यहाँ देश भर से ही नही बल्कि विदेशो से भी पर्यटक यहाँ आते है और इसकी ख़ूबसूरती का लुत्फ़ उठाते हैं। यदि आप भी फैमिली ट्रिप की सोच रहे हैं तो आप इस जगह को जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैं।(Sahastradhara, Dehradun)

सहस्त्रधारा देहरादून का नेचुरल वाटरपार्क

जब भी आप बाइक राइड पर सहस्त्रधारा तक जायेंगे तो यकीनन यहाँ आपको पूरी लद्दाख वाली वाइब्स महसूस होगी। घुमावदार रास्ते , सड़क किनारे बहती नदी, और नदी के ऊपर लगे सतरंगी झंडे, थोड़ी देर के लिए आप इस बेहतरीन नज़ारे को देखकर जन्नत सा फील करेंगे।

आपको बता दें यहाँ स्थित, पहाड़ों से गिरने वाली सैंकड़ों धाराओं की वजह से इस स्थान को सहस्त्रधारा के नाम से जाना जाता है। यह स्थान आध्यात्म, एडवेंचर और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। कहते हैं कि गुरू द्रोणाचार्य ने यहीं पर तपस्या की थी। गर्मी से परेशान होकर उन्होने इसी स्थान पर भगवान शिव से एक आशीर्वाद प्राप्त किया, कि यहां हमेशा पानी टपकता रहे, और तब से इस जगह लगातार पानी टपक रहा है। यहां स्थित गंधक झरना स्किन रोगों के उपचार के लिए देश भर में प्रसिद्ध है।

क्लॉक टावर से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर सहस्त्रधारा एक लाजवाब पिकनिक स्पॉट है, जहां आप महादेव मंदिर के दर्शन से लेकर नदी और फॅमिली पिकनिक स्पॉट सभी तरह का लुत्फ़ उठा सकते हैं।(Sahastradhara, Dehradun)

इस जगह की ख़ास बात यह है कि यहाँ आने वाला पानी प्राकृतिक रूप से बहता रहता है। और कहा जाता है कि यहाँ नहाने से स्किन रोग दूर हो जाते हैं। यहाँ चेंजिंग रूम और लॉकर की सुबिधा भी उपलबध है।

Sahastradhara, Dehradun

यहाँ पहुँचने की सबसे खास बात कि जितना खूबसूरत सहत्रधारा है उतना ही बेहतरीन इसका सफर भी है शहर से 15 किलोमीटर दूर और 40 मिनट के सफर में इसकी खूबसूरती आपको लद्दाख से रूबरू करा देगी।

How to reach –
सहस्त्रधारा का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून है। फ्लाइट से उतरने के बाद आप कैब या टैक्सी की मदद से यहाँ तक आसानी से पहुँच सकते हैं। देहरादून ट्रैन और सड़क मार्ग से भी जुड़ा हुआ है। शहस्त्रधारा पहुंचने के लिए आप अपनी पर्सनल गाड़ी या फिर आपको दर्शन लाल चौक से डायरेक्ट टैक्सी मिल जाएगी, इसके अलावा आप ऑटो बुक करके भी आ सकते हैशहस्त्रधारा के जिस पिकनिक स्पॉट पर हम पहुंचे उस जगह की खूबसूरती को बयान कर पाना बिलकुल भी आसान नहीं। यह जगह सच में किसी का भी दिल जीत लेने के काबिल है

Sahastradhara, Dehradun

यहाँ जैसे ही आप एंट्री करेंगे देवभूमि की झलक देता एक खूबसूरत सा मंदिर आपको दिखाई देगा। यहां दर्शन के साथ ही आप इसके अंदर गुफा में जरूर जाएँ। यह गुफा यहाँ आने वाले सैलानियों में अच्छी खासी फेमस है। सहस्त्रधारा को पूरे देहरादून के सबसे बेहतरीन और लाजवाब पिकनिक स्पॉट्स में से एक माना जाता है, और हो भी क्यों न मन को शांति देता मंदिर और मंदिर से निकलते ही एडवेंचर के लिए खूबसूरत नदी और नदी के सामने खाने पीने के लिए खूबसूरत सा कैफ़े। सब कुछ है यहाँ।

Cafe & Snacks

क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का इससे अच्छा स्पॉट और क्या ही होगा। नदी के किनारे बने इस कैफ़े में आप स्नैक्स से लेकर पहाड़ों के बीच चाय या कॉफी का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं, और इसके के साथ एक छोटी से मार्केट भी आपको यहां देखने को मिलेगी। इस स्पॉट के ठीक थोड़ा आगे चलकर आप गर्मियों में वाटर पार्क का आनद भी ले सकते हैं। Sahastradhara, Dehradun

Best Time to Visit

बारिश के मौसम में सहस्त्रधारा की शानदार सुंदरता का सबसे अच्छा अनुभव किया जा सकता है। हालांकि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होगा। 

Some Pics of Sahastradhara……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!