2025 में सोशल मीडिया की तस्वीर काफी बदल चुकी है। जहाँ पहले लोग सिर्फ मनोरंजन या फुर्सत में वक्त बिताने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे, वहीं अब ये प्लेटफॉर्म उनके विचार व्यक्त करने, पैसा कमाने और पहचान बनाने का ज़रिया बन चुके हैं। आज का युवा पहले से ज्यादा संवेदनशील और सचेत है। लेकिन अब सोशल मीडिया के मंच का दायरा इतना बढ़ गया है कि किस ऐप को कितना वक़्त दिया जाए, कभी कभी हम इस असमंजस में ही पड़ जाते हैं।
सोशल मीडिया ट्रेंड

इंस्टाग्राम- Instagram
इंस्टाग्राम अब सिर्फ तस्वीरें शेयर करने का ऐप नहीं रहा, बल्कि एक पूरा पर्सनल ब्रांडिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। खासकर 18 से 30 साल की उम्र के युवा जमकर रील्स (Reels) के जरिए अपनी रचनात्मकता, विचार और हुनर दिखा रहे हैं। इंस्टाग्राम के Notes, Close Friends और Channels जैसे फीचर्स ने इसे और भी संवादात्मक बना दिया है। साथ ही, अब छोटे-छोटे creators भी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं और अपनी खुद की पहचान बना रहे हैं।
थ्रेड्स- Threads
थ्रेड्स, मेटा Meta का लॉन्च किया गया एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो अब Gen-Z लोगों के लिए ‘Twitter का एक सॉफ्टर और सेफर वर्जन’ बन गया है। यहाँ युवा अपने भावों, विचारों और रोज़ की ज़िंदगी की बातें हल्के-फुल्के अंदाज़ में साझा करते हैं। जहाँ उन्हें ट्रोलिंग का इतना डर नहीं होता। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है, जिससे ऑडियंस स्वाभाविक रूप से शिफ्ट हो जाती है।
यूट्यूब शॉर्ट्स- YouTube Shorts
यूट्यूब शॉर्ट्स 2025 में कंटेंट क्रिएशन का पावर हाउस बन गया है। पहले जहाँ यूट्यूब सिर्फ लॉन्ग फॉर्म वीडियो के लिए जाना जाता था, वहीं अब 15 से 60 सेकेंड की शॉर्ट्स ने जल्दी जल्दी सब कुछ देख लेने और युवाओं को तेजी से वायरल होने का मौका दिया है। यहाँ वीडियो बनाना अब और आसान हो गया है क्योंकि ऑटो एडिटिंग, सबटाइटलिंग और AI की सहायता मिल रही है। सीखना हो, टाइम पास करना हो या खुद को दिखाना हो, हर तीसरा युवा यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपना समय बिता रहा है।
टेलीग्राम- Telegram
वो प्लेटफॉर्म की जो दिखता शायद कम है, पर कई लोग इसे इस्तेमाल कर रहे होते हैं। और वो है टेलीग्राम। यह अब सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि न्यूज़, फ्री कोर्स, और पर्सनल ग्रोथ से जुड़ी जानकारी का भी अड्डा बन गया है। युवा यहाँ पेड चैनल्स, सीक्रेट कम्युनिटी और खास ग्रुप्स का हिस्सा बनते है। और साथ ही फिल्मों का भी लुत्फ़ उठाते हैं।
लिंक्ड इन- Linkedin
LinkedIn ने भी अब अपना पुराना चोला उतार दिया है। यह सिर्फ जॉब सर्च करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया, बल्कि एक प्रोडक्टिव सोशल नेटवर्क बन चुका है। अब यहाँ युवा न केवल अपने करियर की कहानियाँ साझा करते हैं, बल्कि mental health, learning journeys और success/failure से जुड़ी बातें भी खुलकर सामने रखते हैं। इससे उन्हें पहचान तो मिलती ही है। साथ ही, कनेक्शन और करियर के नए मौके भी मिलते हैं।

2025 में सोशल मीडिया
अगर ट्रेंड की बात करें, तो 2025 में सोशल मीडिया में कुछ बहुत दिलचस्प बदलाव आए हैं। अब लोग authenticity को ज्यादा पसंद करते हैं। तस्वीरों में फिल्टर कम और रियल लाइफ ज्यादा दिखती है। AI की मदद से कंटेंट बनाना आसान हो गया है। चाहे वह कैप्शन हो या वीडियो की स्क्रिप्टिंग। ऑडियो कंटेंट, पॉडकास्ट और टेलीग्राम जैसे मंच पर भी युवाओं की रुचि फिर से बढ़ रही है। और सबसे खास बात यह कि लोग अब फॉलोअर्स की संख्या से ज्यादा कम्युनिटी के जुड़ाव को अहमियत दे रहे हैं।
आप किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं ?
2025 में सोशल मीडिया केवल टाइम पास का जरिया नहीं, बल्कि सोचने, सीखने और एक नई डिजिटल पहचान बनाने का माध्यम बन चुका है। आज का युवा पूछता है – मैं इस प्लेटफॉर्म पर क्यों हूँ? और उसी सवाल से वह अपने लिए सबसे उपयुक्त मंच चुनता है। तो एक बार आप भी सोचिए, आप किस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं या सबसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं?