Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Delhi Destination Travel

Delhi-NCR के ऐसे प्रमुख कृष्ण मंदिर जहाँ आप दर्शन करने जा सकते हैं

दिल्ली जैसे शहरों में रहते हुए अगर वर्कलोड और स्ट्रेस को कम करना हो और अपने लाइफ में पॉजिटिविटी लानी हो तो इसका इकलौता शॉर्टकट है मंदिर जाकर कुछ देर के लिए भगवान की आस्था में तल्लीन हो जाना। अगर आप दिल्ली से हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए ही है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे दिल्ली के कुछ प्रमुख कृष्ण मंदिरों के बारे में :-

  • इस्कॉन टेंपल (Isckon temple)
  • श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shree Laxmi Narayan Mandir)
  • गीता गायत्री धाम (Geeta Gayatri Dham)
  • श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shree Radha Krishna Mandir)
  1. इस्कॉन टेंपल (Isckon temple)

इस्कॉन टेंपल दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर के रूप में जाना जाता है। यह मंदिर बहुत हीं बड़ा और भव्य है। इसकी खूबसूरती और प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है। इस मंदिर में हर शाम श्री कृष्ण के नाम का कीर्तन होता है। जिसमें आने वाले सभी भक्तजन शामिल हो सकते हैं। यह मंदिर नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के नजदीक ही स्थित है और सुबह के 6:00 से रात के 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है।

  1. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shree Laxmi Narayan Mandir)

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह दिल्ली एनसीआर में मौजूद एक फेमस मंदिर है जो कृष्ण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मंदिर की भव्यता और लुभावने सजावट देख कर आपका मन करेगा कि आप भी वहीं ठहर जाएं। खास कर जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को बहुत हीं बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच बहुत हीं फेमस है और ध्यान करने वाले लोगों को यह काफी पसंद आता है। इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह के 4:30 से दोपहर के 1:00 तक है और दोपहर के 2:30 बजे से रात के 9:00 तक की है।

  1. गीता गायत्री धाम (Geeta Gayatri Dham)

गीता गायत्री धाम मंदिर भगवान श्री कृष्णा और वेद माता गायत्री को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में आपको सभी देवी देवताओं की मूर्तियों के दर्शन एक ही बार में हो जाएंगे। इस मंदिर को सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के द्वारा बनवाया गया है और यह मंदिर गुरुग्राम सिटी में स्थित है। इस मंदिर का माहौल बहुत हीं अच्छा और शांत है। यहां आकर आपको अपने आप में एक अलग तरह की पॉजिटिविटी का एहसास होगा। इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह के 5:00 से रात के 9:00 तक की होती है। आप इस समय अंतराल के भीतर कभी भी मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।

  1. श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shree Radha Krishna Mandir)

ईस्ट दिल्ली के सबसे बेहतरीन कृष्ण मंदिरों के सूची में श्री राधा कृष्ण मंदिर का भी नाम गिना जाता है। इस मंदिर को भी जन्माष्टमी के समय में बहुत हीं बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। बाकी के सामान्य दिनों में भी यह मंदिर काफी खूबसूरत दिखता है। इस मंदिर में आकर आपको अलग ही तरह के शांति की अनुभूति होगी।
यह मंदिर सुबह के 5:00 बजे से शाम के 9:00 तक खुला रहता है। आप जब भी चाहे यहां आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!