Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Destination Travel

टूर के लिए बेस्ट है मानस नेशनल पार्क जानिए यहां के टूर पैकेजों के बारे में

असम के मानस नदी के तट पर स्थित मानस नेशनल पार्क भारत और भूटान दोनों हीं देश में फैला हुआ है। मानस नदी भारत और भूटान के बॉर्डर पर बहती है, जिसके दोनों ओर घने जंगल बसे हैं। भारत में इस जंगल के भूभाग को मानस नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता हैं। वहीं भूटान में फैले जंगल के क्षेत्र को रॉयल मानस नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है।
मानस नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ की बहुत सारी प्रजातियां आपको देखने को मिलेंगी। नॉर्थ ईस्ट में फेवरेबल कंडीशन होने के कारण यहां रिच बायोडायवर्सिटी देखने को मिलती है और यहीं वजह है कि यहां कई सारे नेशनल पार्क्स हैं। असम का यह मानस नेशनल पार्क पर्यटकों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन इसे भी यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में स्थान दिया गया है। लगभग 500 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ यह नेशनल पार्क भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित असम का प्रमुख नेशनल पार्क है। ब्रह्मपुत्र नदी इस नेशनल पार्क की जीवन दायिनी नदी है।

आइये जानते है मानस नेशनल पार्क के जंगल सफारी के पैकजों के बारें में

मानस नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए दो तरह के टूर पैकेजेस उपलब्ध है

पहला टूर पैकेज

  • इस टूर पैकेज का नाम ‘मानस नेशनल पार्क टूर पैकेज’ है।
  • यह पैकेज तीन दिनों और दो रातों का होगा।
  • इस पैकेज में आप एलीफैंट सफारी और जीप सफारी करेंगे।

टूर प्लानर (Tour Planner)

पहला दिन
बारपेटा/बंगईगांव/गुवाहाटी से आपको पिकअप किया जायेगा। इसके बाद आपको मानस नेशनल पार्क ले जाया जायेगा। मानस नेशनल पार्क उत्तर पूर्व भारत के प्रमुख नेशनल पार्कों में से एक है। आप रात्रि में मानस नेशनल पार्क में ही रहेंगे।

दूसरा दिन
अगले दिन आपको एलीफैंट सफारी करने ले जाया जायेगा। एलीफैंट सफारी करने के बाद आप होटल वापस लौटेंगे। आप होटल आकर फ्रेश होने के बाद नाश्ता करेंगे। दोपहर में आपको जीप सफारी के लिए ले जाया जायेगा। जीप सफारी के दौरान आपको एक सींग वाले गैंडे, बाघ, एशियाई हाथी, जंगली भैंसे आदि जंगली जानवर देखने को मिलेंगी।

तीसरा दिन
अंतिम दिन आपको बारपेटा/बंगईगांव/गुवाहाटी वापस छोड़ दिया जायेगा।

दूसरा टूर पैकेज

  • इस टूर पैकेज का नाम ‘मानस और काजीरंगा टूर पैकेज’ है।
  • यह पैकेज पाँच दिनों और चार रातों का होगा।
  • इस पैकेज में आप मानस और काजीरंगा में एलीफैंट सफारी और जिप्सी सफारी करेंगे।

टूर प्लानर (Tour Planner)

पहला दिन
बोंगाईगांव/बारपेटा/गुवाहाटी से आपको पिकअप किया जायेगा। इसके बाद आपको मानस राष्ट्रीय उद्यान के जंगल गांव बशबारी ले जाया जायेगा। मानस नेशनल पार्क उत्तर पूर्व भारत के प्रमुख नेशनल पार्कों में से एक है। आप रात्रि में बशबारी गांव में रहेंगे।

दूसरा दिन
अगले दिन आप नाश्ते के बाद मानस राष्ट्रीय उद्यान के मेन एरियाज को कवर करेंगे। आप इन एरियाज में एक सींग वाले गैंडे, बाघ, एशियाई हाथी, जंगली भैंसे आदि जंगली जानवर देखेंगे। आप रात्रि विश्राम बशबारी गांव में ही रहेंगे।

तीसरा दिन
अगले दिन आप एलीफैंट सफारी और नाश्ता करके काजीरंगा नेशनल पार्क की ओर रवाना हो जायेंगे। काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के प्रमुख नेशनल पार्कों में आता है। आप काजीरंगा नेशनल पार्क के कोहोरा रेंज में रात्रि विश्राम करेंगे।

चौथा दिन
अगले दिन आप सुबह एलीफैंट सफारी करेंगे। एलीफैंट सफारी करने के बाद नाश्ता करने रिसॉर्ट वापस आएंगे। नाश्ता करके आप जिप्सी द्वारा जंगल सफारी करेंगे। आप कोहोरा रेंज में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

पांचवा दिन
अंतिम दिन आपको नाश्ते के बाद गुवाहाटी वापस छोड़ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!