हेमिस राष्ट्रीय उद्यान (Hemis National Park) भारत में हिमालय के उत्तर में एकमात्र नेशनल पार्क है जो लगभग 4400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जो लद्दाख के पूर्वी भाग में स्थित है। हेमिस नेशनल पार्क भारत में सबसे ज्यादा अल्टीट्यूड (Altitude) पर स्थित नेशनल पार्क है। इस नेशनल पार्क का नाम प्रसिद्ध हेमिस मठ के नाम पर पड़ा है। इस नेशनल पार्क के उत्तर में सिंधु नदी बहती है। यह राष्ट्रीय उद्यान नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के बाद दूसरा सबसे बड़ा बायोस्फीयर रिजर्व है। इस नेशनल पार्क की प्रसिद्धि का कारण यहाँ रहने वाले स्नो लेपर्ड है। इस नेशनल पार्क में करीब 1600 लोग रहते है।

इतिहास (History of Hemis National Park)
सर्वप्रथम, इस उद्यान की 1981 में स्थापना हुई थी और तब उस समय इस पार्क में मरखा और रुम्बक के जलग्रह को सम्मलित किया गया था और इसका क्षेत्रफल 600 वर्ग किमी था। 1988 में, हेमिस राष्ट्रीय उद्यान में कुछ और क्षेत्र को जोड़ा गया जिससे इसका क्षेत्रफल बढ़कर 3350 वर्ग किलोमीटर हो गया। इसके पश्चात, सन् 1990 में हेमिस नेशनल पार्क के क्षेत्रफल को बढ़ाकर 4400 वर्ग किमी कर दिया गया।
फॉउना (Faunas in Hemis National Park)
हेमिस राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना निवास करते है जिनमे स्तनधारियों की कुल 16 प्रजातियाँ पायी जाती है। इनमे तिब्बती भेड़िया (Tibetan Wolf), यूरेशियन भूरा भालू (Eurasian Brown Bear), माउंटेन नेवला (Mountain Mongoose), हिमालयी माउस खरगोश (Himalayan Mouse Rabbit), एशियाई आइबेक्स (Asian Ibex), रेड फॉक्स (Red Fox) आदि शामिल है। इसके अलावा इस नेशनल पार्क में लगभग 200 हिम तेंदुए निवास करते है। यहाँ पक्षियों की 73 से अधिक प्रजातियां रहती है।

फ्लोरा (Floras in Hemis National Park)
अगर बात की जाए फ्लोरा की तो, यहाँ अल्पाइन वनस्पतियों की अनेक प्रजातियाँ पायी जाती हैं जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है- एनेमोन (Anemone), जेंटियाना (Gentiana), थैलिक्ट्रम (Thalictrum), लॉयडिया (Lloydia), वेरोनिका (Veronica), डेल्फ़िनम (Delphinum), केरेक्स (Carex) और कोब्रेसिया (Kobresia)। एक अध्ययन के अनुसार, इस पार्क में लगभग 15 दुर्लभ और लुप्तप्राय औषधियों की रिपोर्ट दी गयी है जिनमे हयोसायमस नाइजर (Hyoscymus niger), अर्नेबिया यूक्रोमा (Arnebia euchroma), आर्टेमिसिया मैरिटिमा (Artemisia maritima), फेरुला जैशकेना (Ferula jaschkeana), इफेड्रा जेरार्डियाना (Ephedra gerardiana), बर्गनिया स्ट्रेची (Bergenia strachii) और एकेंथोलिमोन लाइकोपोडायोइड्स (Acantholimon lycopodioides) शामिल हैं।

बेस्ट टाइम टू विजिट हेमिस नेशनल पार्क (Best time to visit Hemis National Park)
अगर आप यहाँ घूमने जाना चाहते है तो ठंड के समय यहाँ जाना के प्लानिंग से बचे क्योंकि विंटर में विज़िटर्स के लिए ये पार्क खुला नहीं होता है। इसका कारण यह है कि इस अवधि में यहाँ बहुत ठंड पड़ती है। आप यहाँ मानसून के महीनों (मई से अक्टूबर) में आ सकते है।

कैसे पहुंचे हेमिस राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Hemis National Park)?
- सड़क मार्ग- यदि आप सड़क मार्ग से आने के लिए आपको लेह आना पड़ेगा जो लद्दाख की राजधानी है।
- रेल मार्ग- आप डायरेक्ट रूट से हेमिस नेशनल पार्क नहीं आ सकते है। इस नेशनल पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है जो इस पार्क से 700 किलोमीटर दूर है।
- हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 5 किलोमीटर दूर लेह में है।