Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Top 7 National Parks in Assam

  • काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)
  • मानस राष्ट्रीय उद्यान (Manas National Park)
  • नामेरी नेशनल पार्क (Nameri National Park)
  • ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park)
  • रायमोना नेशनल पार्क (Raimona National Park)
  • डिब्रू – सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान (Dibru – Saikhowa National Park)
  • देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान (Dehing Patkai National Park)

1. काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)

असम के सोनितपुर जिले में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क एक सिंग वाले गैंडे के लिए पूरी दुनिया भर में जाना जाता है। असम का यह काजीरंगा नेशनल पार्क हमेशा से हीं पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। यह नेशनल पार्क 430 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और पूरे भारत में पाए जाने वाले 90% गैंडे काजीरंगा नेशनल पार्क में ही पाए जाते हैं। लेकिन काजीरंगा नेशनल पार्क इन गैंडों के अतिरिक्त अन्य कई जानवरों का आशियाना है। जिनमें मुख्यतः बाघ, हाथी, पैंथर, जंगली भैंसे, भालू और अन्य कई प्रकार की पक्षियाँ शामिल हैं।

कैसे पहुंचे काजीरंगा नेशनल पार्क (How to reach Kaziranga National Park)? 

  • सड़क मार्ग- नेशनल हाईवे 37 काजीरंगा नेशनल पार्क के पास से ही गुजरती है।
  • रेल मार्ग- आप रेल मार्ग के द्वारा काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हेलेम रेलवे स्टेशन पड़ेगा, जो काजीरंगा नेशनल पार्क से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट ग्वाहाटी में है। गुवाहाटी शहर से काजीरंगा नेशनल पार्क जाने के लिए आप बस या फिर कैब की सुविधा ले सकते हैं।

2. मानस नेशनल पार्क (Manas National Park)

असम के मानस नदी के तट पर स्थित मानस नेशनल पार्क भारत और भूटान दोनों हीं देश में फैला हुआ है। मानस नदी भारत और भूटान के बॉर्डर पर बहती है, जिसके दोनों ओर घने जंगल बसे हैं। भारत में इस जंगल के भूभाग को मानस नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता हैं। वहीं भूटान में फैले जंगल के क्षेत्र को रॉयल मानस नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। मानस नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ की बहुत सारी प्रजातियां आपको देखने को मिलेंगी। असम का यह मानस नेशनल पार्क पर्यटकों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन इसे भी यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में स्थान दिया गया है। लगभग 500 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ यह नेशनल पार्क भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित असम का प्रमुख नेशनल पार्क है।

कैसे पहुंचे मानस नेशनल पार्क (How to reach Manas National Park)? 

  • सड़क मार्ग- आप सिलीगुड़ी गलियारा के द्वारा बड़े ही आसानी से मानस नेशनल पार्क तक पहुंच सकते है।
  • रेल मार्ग- यहां पहुंचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन बरपेटा रेलवे स्टेशन है जो मानस नेशनल पार्क से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट ग्वाहाटी में है।

3. नामेरी नेशनल पार्क (Nameri National Park)

नामेरी राष्ट्रीय उद्यान हिमालय की तलहटी में बसा हुआ एक नेशनल पार्क है जो, असम के सोनितपुर जिले में स्थित है। यह नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व भी है जो असम में मानस टाइगर रिजर्व के बाद दूसरा है। नामेरी नेशनल पार्क लगभग 210 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 1998 में हुई थी। नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger), जंगली हाथी (Wild Elephant), क्लाउडेड लेपर्ड (Clouded Leopard), भारतीय तेंदुआ (Indian Leopard), जंगली सुअर (Wild Pig) आदि शामिल है।

कैसे पहुंचे नामेरी राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Nameri National Park)?

  • सड़क मार्ग- यदि आप सड़क मार्ग से नामेरी नेशनल पार्क आना चाहते है तो, आप बोमडिला हाईवे से नामेरी नेशनल पार्क आ सकते है।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ‘तेजपुर रेलवे स्टेशन’ है जो इस पार्क से 60 किलोमीटर दूर है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 60 किलोमीटर दूर तेज़पुर में है जो ग्वाहाटी से जुड़ा हुआ है।

4. ओरांग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park)

ओरांग राष्ट्रीय उद्यान ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित एक नेशनल पार्क है जो, असम के darang और सोनितपुर जिले में स्थित है। ओरांग नेशनल पार्क लगभग 300 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 1985 में हुई थी। सर्वप्रथम ओरांग राष्ट्रीय उद्यान को 1985 में वन्य जीव अभयारण्य घोषित किया गया था। इसके पश्चात 13 अप्रैल 1999 को इसे नेशनल पार्क घोषित किया गया। ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे बंगाल टाइगर (Bengal Tiger), एशियाई एलीफैंट (Asian Elephant), पिग्मी हॉग (Pygmy Hog), भारतीय गैंडा (Indian Rhinoceros), वाइल्ड वॉटर बफैलो (Wild Water Buffalo) आदि शामिल है। इसके अलावा यहाँ मछलियों की 50 से अधिक प्रजातियां पायी जाती है।

कैसे पहुंचे ओरांग राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Orang National Park)?

  • सड़क मार्ग- ओरांग नेशनल पार्क पहुँचने के लिए दो रास्ते है- पहला NH 15 (गुवाहाटी-बैहाटा चारियाली-मंगलदोई-दलगांव-कोपाटी-सिलबोरी) और दूसरा AH 1 (गुवाहाटी-नागांव-कलियाबोर-तेजपुर-ओरंग-सिलबोरी)।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क के आस पास दो रेलवे स्टेशन है- पहला सलोनी और दूसरा रंगापाड़ा जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर ओरांग नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 60 किलोमीटर दूर तेज़पुर में है जो ग्वाहाटी से जुड़ा हुआ है।

5. रायमोना नेशनल पार्क (Raimona National Park)

रायमोना राष्ट्रीय उद्यान असम का छठा नेशनल पार्क है जो, असम के कोकराझार जिले में स्थित है। इस राष्ट्रीय उद्यान की सीमा क्षेत्र इंडो-भूटान बॉर्डर और पश्चिम बंगाल की राज्य सीमा से लगती है। रायमोना राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे एशियाई हाथी (Asian Elephant), रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger), क्लाउडेड तेंदुआ (Clouded Leopard), हॉर्नबिल (Hornbill), चित्तीदार हिरण (Spotted Deer), भारतीय गौर (Indian Gaur), वाइल्ड वॉटर बफैलो (Wild Water Buffalo), आदि शामिल है। इसके अलावा यहाँ पक्षियों की 170 से अधिक प्रजातियां तथा तितलियों की 150 से अधिक प्रजातियां निवास करती है। रायमोना राष्ट्रीय उद्यान की प्रसिद्धि का कारण यह है कि, यहाँ गोल्डन लंगूर पाए जाते है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। वही अगर बात की जाए फ्लोरा की तो, यहाँ वनस्पतियों की लगभग 380 प्रजातियाँ पायी जाती हैं।

कैसे पहुंचे रायमोना राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Raimona National Park)?

  • सड़क मार्ग- सड़क मार्ग द्वारा रायमोना नेशनल पार्क रंगपुर (177 किमी), सिलीगुड़ी (239 किमी) और गुवाहाटी (201 किमी) से जुड़ा हुआ है।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन है- ‘कोकराझार रेलवे स्टेशन’ जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर रायमोना नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 236 किलोमीटर दूर (लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डा) है जो गुवाहाटी में है।

6. डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क (Dibru-Saikhowa National Park)

यह राष्ट्रीय उद्यान ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित एक नेशनल पार्क है जो, असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में स्थित है। डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क लगभग 340 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। ब्रह्मपुत्र और लोहित नदी उत्तर में एवं डिब्रू नदी इस पार्क के दक्षिण में बहती है। डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना निवास करते है जिनमे स्तनधारियों की कुल 36 प्रजातियाँ पायी जाती है। इनमे रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger), स्पॉटेड तेंदुआ (Spotted Leopard), तेंदुआ (Leopard), स्लॉथ बीयर (Sloth Bear), जंगली बिल्ली (Wild Cat), जंगली घोड़ा (Wild Horse), एशियाई हाथी (Asian Elephant) आदि शामिल है। इसके अलावा यहाँ पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां रहती है।

कैसे पहुंचे डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Dibru-Saikhowa National Park)?

  • सड़क मार्ग- डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क पहुँचने के लिए आप NH 37 का सहारा ले सकते है जो डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क को डिब्रूगढ़, नौगाँव, जोरहाट, गुवाहाटी आदि से जोड़ती है।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन है- नई तिनसुकिया रेलवे स्टेशन (NTSK) जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 40 किलोमीटर दूर मोहनबाड़ी (डिब्रूगढ़) में है जो ग्वाहाटी से जुड़ा हुआ है।

7. देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान (Dehing Patkai National Park)

देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान असम में एक नेशनल पार्क है जो, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में स्थित है। देहिंग पटकाई नेशनल पार्क लगभग 231 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। इस नेशनल पार्क को एलीफैंट प्रोजेक्ट के तहत एक एलीफैंट रिजर्व घोषित कर दिया गया था। देहिंग पटकाई नेशनल पार्क भारत में तराई वाले भागों में वर्षावनों का सबसे बड़ा क्षेत्र है। यह भारत का एकमात्र नेशनल पार्क है जहाँ वाइल्ड कैट्स की सात अलग-अलग प्रजातियां रहती है, जिसमें टाइगर, लेपर्ड, क्लाउडेड तेंदुआ, लेपर्ड कैट, गोल्डन कैट, जंगली बिल्ली और मार्बल कैट शामिल हैं। देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे पक्षियों की 293 प्रजातियां, मछलियों की 50 प्रजातियां, रेप्टाइल्स की 47 प्रजातियां, मैमल्स की 50 प्रजातियां और तितलियों की 310 प्रजातियां शामिल है।

कैसे पहुंचे देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Dehing Patkai National Park)?

  • सड़क मार्ग- आप NH 315 के माध्यम से तिनसुकिया से देहिंग पटकाई नेशनल पार्क पहुंच सकते है जो गुवाहाटी से जुड़ा है।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क के पास में एक रेलवे स्टेशन है- नाहरकटिया जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर देहिंग पटकाई नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट ग्वाहाटी में है।
final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *